Surya Aarti | सूर्य आरती

सूर्य आरती (Surya Aarti) करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है, स्वास्थ्य उत्तम रहता है, और जीवन में सकारात्मकता आती है। विशेष रूप से रविवार को यह आरती करने से अत्यंत शुभ फल मिलते हैं।

Surya Aarti

ऊँ जय सूर्य भगवान,
जय हो दिनकर भगवान ।
जगत् के नेत्र स्वरूपा,
तुम हो त्रिगुण स्वरूपा ।
धरत सब ही तव ध्यान,
ऊँ जय सूर्य भगवान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥
सारथी अरूण हैं प्रभु तुम,
श्वेत कमलधारी ।
तुम चार भुजाधारी ॥
अश्व हैं सात तुम्हारे,
कोटी किरण पसारे ।
तुम हो देव महान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

ऊषाकाल में जब तुम,
उदयाचल आते ।
सब तब दर्शन पाते ॥
फैलाते उजियारा,
जागता तब जग सारा ।
करे सब तब गुणगान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

संध्या में भुवनेश्वर,
अस्ताचल जाते ।
गोधन तब घर आते॥
गोधुली बेला में,
हर घर हर आंगन में ।
हो तव महिमा गान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

देव दनुज नर नारी,
ऋषि मुनिवर भजते ।
आदित्य हृदय जपते ॥
स्त्रोत ये मंगलकारी,
इसकी है रचना न्यारी ।
दे नव जीवनदान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

तुम हो त्रिकाल रचियता,
तुम जग के आधार ।
महिमा तब अपरम्पार ॥
प्राणों का सिंचन करके,
भक्तों को अपने देते ।
बल बृद्धि और ज्ञान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

भूचर जल चर खेचर,
सब के हो प्राण तुम्हीं ।
सब जीवों के प्राण तुम्हीं ॥
वेद पुराण बखाने,
धर्म सभी तुम्हें माने ।
तुम ही सर्व शक्तिमान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

पूजन करती दिशाएं,
पूजे दश दिक्पाल ।
तुम भुवनों के प्रतिपाल ॥
ऋतुएं तुम्हारी दासी,
तुम शाश्वत अविनाशी ।
शुभकारी अंशुमान ॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

ऊँ जय सूर्य भगवान,
जय हो दिनकर भगवान ।
जगत के नेत्र रूवरूपा,
तुम हो त्रिगुण स्वरूपा ॥
धरत सब ही तव ध्यान,
ऊँ जय सूर्य भगवान ॥

सूर्य देव की पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। सूर्य आरती (Surya Aarti) विशेष रूप से रविवार को या प्रतिदिन प्रातःकाल की जाती है।

यह भी पढ़ें :

सूर्य चालीसा (Surya Chalisa)

Surya Ashtakam | सूर्याष्टकम्

Surya Mandala Ashtakam | सूर्यमण्डलाष्टकम्

Gayatri Mantra (गायत्री मंत्र)

Narasimha Gayatri Mantra(नरसिम्हा गायत्री मंत्र)

Saraswati Mantras (सरस्वती मंत्र)

Agni Gayatri Mantra (अग्नि गायत्री मंत्र )

शिव मृत्युञ्जय स्तोत्रम् (Shiva Mrityunjaya Stotram)

क्या कहती है wikipedia सूर्य देव के बारे में

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top