राम चालीसा (Ram Chalisa)
राम चालीसा (Ram Chalisa) का पाठ करने से प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है । राम का नाम इस भवसागर को पार करनेवाला है । जिनपर भगवान श्रीराम की कृपा रहती है उनपर हनुमान जी की भी कृपा होती है । प्रभु श्रीराम की उपासना से सभी संकट दूर होते हैं एवं उनसे संघर्ष की क्षमता में वृद्धि होती है ।

दोहा
जय गणेश गिरिजा सुवरन मंगल मूल सुजान।
कहत अयोध्यादास तुम देउ अभय वरदान ।।
॥ चौपाई ॥
श्री रघुवीर भक्त हितकारी ।
सुन लीजै प्रभु अरज हमारी।।
निशिदिन ध्यान धेरै जो कोई।
ता सम भक्त और नहिं होई ।।
ध्यान धरे शिवजी मन माहीं ।
ब्रह्मा इन्द्र पार नहिं पाहीं । ।
जय जय जय रघुनाथ कृपाला।
सदा करो संतन प्रतिपाला ।।
दूत तुम्हार वीर हनुमाना ।
जासु प्रभाव तिहूं पुर जाना ।।
तब भुज दण्ड प्रचण्ड कृपाला।
रावण मारि सुरन प्रतिपाला ।।
तुम अनाथ के नाथ गोसाई ।
दीनन के हो सदा सहाई ।।
ब्रह्मादिक तव पार न पावैं।
सदा ईश तुम्हरो यश गावैं ।।
चारिउ वेद भरत हैं साखी।
तुम भक्तन की लज्जा राखीं।।
गुण गावत शारद मन माहीं।
सुरपति ताको पार न पाहीं ।।
नाम तुम्हार लेत जो कोई।
ता सम धन्य और नहिं होई ।।
राम नाम है अपरम्परा ।
चारिहु वेदन जाहि पुकारा ।।
गणपति नाम तुम्हारो लीन्हों।
तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हों ।।
शेष रटत नित नाम तुम्हारा।
महि को भार शीश पर धारा ।।
फूल समान रहत सो भारा।
पाव न कोऊ तुम्हारो पारा।।
भरत नाम तुम्हरो उर धारो।
तासों कबहूं न रण में हारो ।।
नाम शत्रुहन हृदय प्रकाशा।
सुमिरत होत शत्रु कर नाशा ।।
लखन तुम्हारे आज्ञाकारी ।
सदा करत संतन रखवारी ।।
ताते रण जीते नहिं कोई।
युद्ध जुरे यमहूं किन होई ।।
महालक्ष्मी धर अवतारा।
सब विधि करत पाप को छारा ।।
सीता राम पुनीता गायो ।
भुवनेश्वरी प्रभाव दिखाई ।।
घट सों प्रकट भई सो आई।
जाको देखत चन्द्र लजाई ।।
सो तुमरे नित पांव पलोटत ।
नवो निद्धि चरणन में लोटत ।।
सिद्धि अठारह मंगलकारी ।
सो तुम पर जावै बलिहारी ।।
औरहु जो अनेक प्रभुताई ।
सो सीतापति तुमहिं बनाई ।।
इच्छा ते कोटिन संसारा ।
रचत न लागत पल की बारा ।।
जो तुम्हरे चरणन चित लावै।
ताको मुक्ति अवसि हो जावै ।।
जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरूपा ।
निर्गुण ब्रह्म अखण्ड अनूपा ।।
सत्य सत्य सत्यव्रत स्वामी ।
सत्य सनातन अन्तर्यामी ।।
सत्य भजन तुम्हरो जो गावै ।
सो निश्चय चारों फल पावैं ।।
सत्य शपथ गौरीपति कीन्हीं ।
तुमने भक्तिर्हि सब सिधि दीन्हीं ।।
सुनहु राम तुम तात हमारे।
तुमहिं भरत कुल पूज्य प्रचारे ।।
तुमहिं देव कुल देव हमारे।
तुम गुरूदेव प्राण के प्यारे ।।
जो कुछ हो सो तुमहिं राजा।
जय जय जय प्रभु राखो लाजा ।।
राम आत्मा पोषण हारे।
जय जय जय दशरथ के दुलारे ।।
ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरूपा।
नमो नमो जय जगपति भूपा ।।
धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा ।
नाम तुम्हार हरत संतापा ।।
सत्य शुद्ध देवन मुख गाया।
बजी दुन्दुभी शंख बजाया ।।
सत्य सत्य तुम सत्य सनातन।
तुमही हो हमरे तन मन धन ।।
याको पाठ करे जो कोई।
ज्ञान प्रकट ताके उर होई ।।
आवागमन मिटै तिहि केरा ।
सत्य वचन माने शिव मेरा ।।
और आस मन में जो होई।
मनवांछित फल पावे सोई ।।
तीनहूँ काल ध्यान ल्यावै ।
तुलसी दल अरू फूल चढ़ावै ।।
साग पत्र सो भोग लगावै।
सो नर सकल सिद्धता पावै।।
अन्त समय रघुबरपुर जाई ।
जहां जन्म हरि भक्त कहाई ।।
श्री हरिदास कहै अरू गावै ।
सो बैकुण्ठ धाम को जावै ।।
।।दोहा।।
राम चालीसा जो पढ़े,
राम चरण चित लाय।
जो इच्छा मन में करें,
सकल सिद्ध हो जाय ।।
वैसे तो राम चालीसा (Ram Chalisa) का प्रतिदिन पाठ किया जा सकता है । लेकिन रामनवमी के दिन इसका पाठ विशेष रूप से कल्याणकारी होता है ।
यह भी पढ़ें :
श्रीरामरक्षास्तोत्रम् (Shri Rama Raksha Stotram)
श्रीरामताण्डवस्तोत्रम् (Rama Tandava Stotram)
श्री रामायणजी की आरती (Shree Ramayan Ji Ki Aarti)