परिचय :
श्री केदारनाथ जी आरती (Kedarnath Aarti) भगवान शिव को समर्पित है। केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहाँ प्रतिदिन सुबह और शाम भव्य आरती का आयोजन किया जाता है, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद और शांति प्रदान करता है। जो भी श्रद्धालु इस आरती में भाग लेते हैं, वे अपने भीतर एक दिव्य ऊर्जा और अद्भुत शांति का अनुभव करते हैं। माना जाता है कि केदारनाथ में की गई आरती और प्रार्थना भगवान शिव के विशेष आशीर्वाद को प्राप्त करने का माध्यम होती है।

श्री केदारनाथ जी आरती (Shree Kedarnath Ji Aarti lyrics)
जय केदार उदार शंकर, मन भयंकर दुख हरम्,
गौरी गणपति स्कंद नंदी, श्री केदार नमाम्यहम्।
शैली सुंदर अति हिमालय, शुभ मंदिर सुंदरम्,
निकट मंदाकिनी सरस्वती जय केदार नमाम्यहम्।
उदक कुंड है अधम पावन रेतस कुंज मनोहरम्,
हंस कुंड समीप सुंदर जै केदार नमाम्यहम्।
अन्नपूर्णा सहं अर्पणा काल भैरव शोभितम्,
पंच पांडव द्रोपदी सम जै केदार नमाम्यहम्।
शिव दिगंबर भस्मधारी अर्द्धचंद्र विभुषितम्
शीश गंगा कंठ फणिपति जै केदार नमाम्यहम्।
कर त्रिशूल विशाल डमरू ज्ञान गान विशारद्,
मदमहेश्वर तुंग ईश्वर रूद्र कल्प गान महेश्वरम्।
पंच धन्य विशाल आलय जै केदार नमाम्यहम्,
नाथ पावन है विशालम् पुण्यप्रद हर दर्शनम्,
जय केदार उदार शंकर पाप ताप नमाम्यहम्।
श्री केदारनाथ जी आरती (Kedarnath Aarti) एक दिव्य और अलौकिक अनुभव है जो भक्तों को आत्मिक शांति और भगवान शिव की कृपा प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें :
जय शिव /शंकर जी की आरती ( Jai Shiv/Shankar Ji Ki Aarti)
शिव ताण्डव स्तोत्रम्(Shiva Tandav Stotram)
शिव पञ्चाक्षर स्तोत्रम् (Shiva Panchakshara Stotram)
शिवरामाष्टकस्तोत्रम् (Shiva Ramashtakam Stotram)
शिव मृत्युञ्जय स्तोत्रम् (Shiva Mrityunjaya Stotram)
शिव द्वादशज्योतिर्लिङ्ग स्तोत्रम् (Shiva Dwadashajyotirlinga Stotram)
शिवरक्षास्तोत्रम् (Shiva Raksha Stotram)